लाइव सिटीज सेंट्रल डेस्क:राजधानी में गोली चली और एक जवान घायल हो गया. पटना पुलिस का जवान उसमें घायल हो गया. जब गोली चली तो आसपास अफरा तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन में गोली चल गयी. घटना तब हुई जब होमगार्ड का जवान अपनी राइफल साफ कर रहा था.
इसी दौरान उसके हथियार से फायरिंग हो गई और गोली चलने से होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली जवान के पैर में लगी है.
जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड का जवान चुनाव को लेकर कटिहार से पटना प्रतिनियुक्ति पर आया था और पुलिस लाइन में रह रहा था.