लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए से अलग हुए चिराग ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चिराग ने एक एक कर जेडीयू उम्मीदवारों को अपनी और खींचना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चिराग पासावन ने एक बार फिर से बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. पार्टी की पूर्व विधायक और महिला आयोग की सदस्या उषा विद्यार्थी ने बीजेपी को बाय बाय कहते हुए लोजपा का दामन थाम लिया है
आपको बता दें कि उषा विद्यार्थी पालीगंज से विधायक रह चुकी हैं, लेकिन यह सीट एनडीए के सीट बंटवारे में जेडीयू के खाते में चली गई है. यहां पर जेडीयू ने जयवर्धन सिंह यादव को उम्मीदवार बनाई हैं. जयवर्धन आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आ हैं. लेकिन एलजेपी ने जेडीयू को चुनौती देने के लिए उषा को उम्मीदवार बनाया है.
विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को झटका दिया है. जेडीयू के नेता भगवान सिंह कुशवाहा को अपना उम्मीदवार जगदीशपुर से बनाया है. भगवान सिंह कुशवाहा ने भी जेडीयू से इस्तीफा देकर एलजेपी का सिंबल लेकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने एक झटके में पार्टी को अलविदा कह दिया है.