लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. और बिहार के मुख्यमंत्री एक बार फिर से नीतीश कुमार ही होंगे. 16 नवंबर को बिहार में नयी सरकार बनेगी और 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद के लिए नीतीश कुमार शपथ लेंगे. लेकिन महागठबंधन इस हार से बौखलाया हुआ है. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर सही साबित हुई और बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
लेकिन इससे परे हार के बाद आज लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर राजद की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गयी है. बैठक में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे.
बताया जा रहा है कि यह बैठक सुबह 11 बजे राबड़ी आवास पर होगी. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है. दरअसल बैठक करने का मूल कारण हारने की वजह तलाशना भी हो सकती है. या यूं कहे तो महागठबंधन में किस उम्मीदवार ने कसर छोड़ दी, इसपर भी मंत्रणा हो सकती है.