लाइव सिटीज,अभिषेक/ मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कुंदन कुमार को पुलिस ने पटनासिटी से गिरफ्तार कर लिया. कुंदन कुमार पर ग्राहकों का 16 लाख रूपया गबन करने का आरोप है. संचालक ग्राहकों का पैसा बैंक में ना जमा कर खुद गबन कर गया, और फरार हो गया.
आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि थाने में मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय माध्यम से जानकारी जुटाने लगी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास छिपा हुआ है.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक टीम गठित कर पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी कुंदन कुमार को धर दबोचा. कुंदन कुमार को पुलिस अपने साथ मुजफ्फरपुर लेकर आयी है. उसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.