लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क : मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 12 से ज्यादा अपराधियों को धर दबोचा. इन अपराधियों के पास भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है. साथ ही स्प्रिट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
एसएसपी जयंत कांत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक और डीएसपी ईस्ट के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इनके ही नेतृत्व में जिले के विभन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. 24 घंटे की कार्रवाई में लूट और शराब के धंधे से जुड़े लोगों को धर पकड़ा गया.




एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अभियान में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 14 देसी कट्टे व पिस्टल, आधा किलो चरस, 1 क्विंटल गांजा और लगभग 600लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.