
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्कः मुजफ्फरपुर महापाप मामले में सीबीआई की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे हकीकत से पर्दा उठ रहा है. अब नया मामला मामने आया है नर कंकाल मिलने का. इस मामले में मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने जांच के दौरान खुदाई में एक नरकंकाल मिला.
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया
सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि जिले के सिकंदरपुर के एक श्मशान घाट की खुदाई के दौरान 15 साल की लड़की का नरकंकाल बरामद हुआ है. उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. बुधवार को सीबीआई ने सिकंदरपुर के एक श्मशान घाट में खुदाई के दौरान एक नरकंकाल बरामद किया था. सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से बुधवार को श्मशान घाट की खुदाई करवाई थी.
Muzaffarpur shelter home rape case: CBI tells Supreme Court that a skeleton of a 15-year-old girl was unearthed at a cremation ground while conducting the investigation.
— ANI (@ANI) October 4, 2018
तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर आरोप
इधर तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्य अपराधी ब्रजेश ठाकुर को नीतीश कुमार बचाने में लगे हैं. उन्होंने लेडी एसपी को स्थानांतरित कर दिया. जो मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के बारे में पूरी तरह से जानती थी. किसी अन्य मंत्री को बचाने के लिए, ब्राजेश के ब्योरे का विवरण छुपाया गया. शुरुआत से ही मैं पूछ रहा था कि सभी गायब लड़कियां कहां हैं?
गौरतलब हो कि मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का खुलासा हुआ था. समाज कल्याण विभाग के मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण हो रहा है. इसके बाद यहां की लड़कियों की चिकित्सकीय जांच के बाद 34 लड़कियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी.
Be the first to comment