लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए ईवीएम में बंद 3,733 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर चल रही है. रुझान देखकर लग रहा है कि इस बार एग्जिट पोल के अनुमान फेल हो सकते हैं.
जानिए अभी तक के काउंटिंग में कौन आगे है और कौन पीछे चल रहा है………..
-फतुहा से बीजेपी उम्मीदवार सतेंद्र सिंह 180 वोट से आगे. गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र-राजद से मो. कामरान 11773 वोट से आगे चल रहे हैं. तारापुर विधानसभा से जदयू के मेवालाल 117 वोट से आगे चल रहे है.
-मनेर सीट से आरजेडी के भाई वीरेंद्र आगे चल रहे है
-मधेपुरा सीट से आरजेडी के चंद्रशेखर आगे, जेडीयू के निखिल मंडल और जाप के पप्पू यादव पीछे
-मधुबनी- खजौली से BJP के अरुण शकंर प्रसाद 19 हजार मतों से आगे
-ठाकुरगंज विधानसभा में 12th राउंड में राजद प्रत्याशी सऊद आलम, निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल से 3,800 मतों से आगे
-गोपालगंज – बरौली में 13 राउंड की गिनती सम्पन्न। भाजपा प्रत्याशी रामप्रवेश राय को मिले 32603 वोट, राजद के रियाजुल हक राजू को मिले 29526 वोट। भाजपा 3077 वोट से आगे।
-दरभंगा – भाजपा के संजय सरावगी 17वें राउंड में 14766 वोट से आगे, राजद के अमरनाथ गामी पीछे.
-दरभंगा – जाले से भाजपा के जीबेश कुमार 14वें राउंड में 3930 वोट से आगे, कांग्रेस के मशकूर अहमद पीछे.
-कटिहार के सदर विधानसभा से राजद के राम प्रकाश महतो बीजेपी के तार किशोर प्रसाद से 3000 मतों से आगे,
-झंझारपुर सीट से बीजेपी के नीतीश मिश्रा करीब 10 हजार वोट से आगे मधुबनी सीट पर आरजेडी के समीर महासेठ 1312 वोट से आगे
-खगड़िया सीट से जदयू प्रत्याशी पूनम देवी यादव आगे
-शेखपुरा सीट से आरजेडी प्रत्याशी विजय सम्राट आगे
-गोपालगंज – बरौली में 15 राउंड की गिनती सम्पन्न। भाजपा प्रत्याशी रामप्रवेश राय को मिले 37,689 वोट, राजद के रियाजुल हक राजू को मिले 33,996 वोट। भाजपा 3693 वोट से आगे।
-सहरसा–10वां राउंड में महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी 5255 मत से आगे चल रहे हैं।जेडीयू के गूँजेश्वर शाह पीछे है
-शिवहर सीट से आरजेडी के चेतन आनंद करीब 10 हजार वोट से आगे