लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में चुनावी सभाओं का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक सभा को संबोधित करने निकले जाप के मुखिया पप्पू यादव ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंके जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि यह जनता पर छोड़ दीजिए की कौन सही है और कौन गलत. ‘सब फिक्सिंग है, जनता को बोलने दीजिये, बिहार की कोई चर्चा नहीं करना है, अपनी कमजोरी छुपाना है. ‘
उन्होंने आगे कहा कि ये चाचा- भतीजा मार्केटिंग में फंसे रह जाएंगे. आप बिहार को बदलने की बात करते हो. ‘मोदी से गठबंधन 15 साल से कर रहे हैं, कुछ हुआ ही नहीं तो फायदा क्या है. बिहार को नाश कर दिया. आज कल के यूथ को चप्पल फेंका- फेंकी से कोई मतलब नहीं है. ये पब्लिक है सब जानती है. बिहार के असल मुद्दों को भटकाने का काम करते हैं. 5 लाख 32 हजार नौकरी खाली है, कोई ज्ञान नहीं है उनको.’
पप्पू यादव ने आगे कहा कि ‘लोग मुद्दे पर बात नहीं करते, बेरोजगारी पर बात नहीं करते. नीतीश कुमार को अपने रोजगार की चिंता करनी चाहिए. उनके पास कोई रोड मैप नहीं है. वह पागल हैं, अपना इलाज करवाइए.