लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार सरकार ने 12 आईएएस अफसरों को नये साल का तोहफा दिया है. बिहार के ये बारह आईएएस अधिकारी को प्रदोन्नति दी गयी है. जिन आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उसमें पटना के डीएम कुमार रवि और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का नाम भी शामिल है.
पटना के डीएम कुमार रवि को सचिव स्तर में प्रमोशन हुआ है. जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को प्रधान सचिव स्तर में पदोन्नति दी गयी है. इसके अलावे मनीष कुमार विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, , दिवेश चेहरा प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, बाला मुरुगन डी- परियोजना निदेशक जीविका, राधेश्याम साह विशेष सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का नाम शामिल हैं
इस सबों के अलावे अन्य 6 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गयी है. उसमें शामिल है उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार, शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह, भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव सतीश कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के अपर सचिव संजय दुबे और युवा कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ संजय सिन्हा शामिल हैं.
बता दें कि सरकार ने 19 आईपीएस अधिकारियों को नये साल को तोहफा दिया है. जिन्हें पदोन्नति दी गयी है उसमें विकास वैभव, विजय वर्मा, सुरेश चौधरी, शोभा अहोतकर, रणजीत मिश्रा, प्रणव कुमार मिश्रा, नताशा गुड़िया, कमल किशोर सिंह समेत कुल 19 अफसरों का नाम शामिल है.