लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के जाने माने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की कोरोना से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से पटना के एम्स में भर्ती थे. और अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन कल देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, उनकी तबियत कई दिनों से खराब थी, लेकिन दो दिन पहले तबियत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं हुई तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार वर्तमान में पूर्णिया के आईजी के पद पर पदस्थापित थे. बता दें कि बिहार सरकार ने 13 अगस्त 2019 को विनोद कुमार को पूर्णिया आईजी के पद पर पदस्थापित किया था. उन्होंने पूर्णिया के पहले आईजी के रूप में करीब साल भऱ पहले योगदान दिया था.