लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी को झटके पर झटके लग रहे हैं. गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश बाबू अलग होते ही अलग तेवर में नज़र आए. उन्होंने फ़ौरन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने फेसबुक पर अपनी चिट्ठी को पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री से उन 3 मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है.
रघुवंश प्रसाद ने जो चिट्ठी लिखी है, उसमें उनकी पहली मांग गणतंत्र भूमि वैशाली में झंडोत्तोलन करने और भगवान बुद्ध के भिक्षापात्र को काबुल से मंगवाने की है. इसके साथ ही मनरेगा कानून में आम किसानों की जमीन में काम करने का संशोधन अध्यादेश लाने की मांग भी रघुवंश प्रसाद ने की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम लिखे अपने पत्र में उन्होंने मनरेगा कानून में सरकारी और एससी-एसटी की जमीन में प्रबंध का विस्तार करते हुए उस खंड में आम किसानों की जमीन को भी काम में जोड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि इस आशय का अध्यादेश तुरंत लागू कर आने वाले आचार संहिता से बचा जाए.
अब देखने वाली बात इसमें यह है कि रघुवंश प्रसाद के इस चिट्ठी का नितीश कुमार क्या और कैसे जवाब देते हैं.