लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : बिहार से बाहर के लिए ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज. पूजा स्पेशल समेत कई ट्रेनों को विस्तार दिया गया है. रेलवे के अनुसार, इस्लामपुर एवं पूर्णिया कोर्ट से रांची तथा दानापुर तथा छपरा से टाटा के लिए चलायी जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब माह भर के लिए बढ़ा दिया गया है. उन ट्रेनों का विस्तार 30 दिसंबर तक के लिए कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, ट्रेन यात्रियों को कोविड के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा. ट्रेन में सभी कोच रिजर्व कैटगरी के होंगे.
इनका हुआ विस्तार
08623 : इस्लामपुर-हटिया पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08624 : हटिया-इस्लामपुर पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08625 : पूर्णिया कोर्ट-हटिया पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08181 : टाटा-छपरा पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08182 : छपरा-टाटा पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08183 : टाटा-दानापुर पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
08184 : दानापुर-टाटा पूजा स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक
02363 : पटना-रांची पूजा स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक
02364 : राची-पटना पूजा स्पेशल का परिचालन 31 दिसंबर तक
एक दिसंबर से सप्ताह में तीन दिन चलेगी बांका इंटरसिटी
राजेंद्रनगर टर्मिनल और बांका के बीच चल रही बांका इंटरसिटी स्पेशल के परिचालन में बदलाव किया गया है. छह दिनों तक चलने वाली यह ट्रेन फिलहाल एक दिसंबर से अप और डाउन में तीन दिन ही चलेगी. ट्रायल के तौर पर इस ट्रेन का परिचालन स्पेशल के रूप में 10 दिसंबर तक चलेगी. बांका से मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और राजेंद्र नगर टर्मिनल से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बांका इंटरसिटी स्पेशल के समय और ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है. यह ट्रेन पुराने ठहराव और समय पर ही चलेगी.