लाइव सिटीज डेस्क : बिहार में सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा के स्क्रीनिंग टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए गये हैं. बता दें कि यह परीक्षा पिछले साल 17 जुलाई और 21 अगस्त को कंडक्ट की गई थी. जारी नतीजों में कुल 17942 कैंडिडेट को क्वालीफाई किया गया है. जिसमें अनारक्षित- 8600, BC-2639, EBC-3256, SC- 2749, ST-175 एवं आरक्षित महिला वर्ग में कुल 523 लोगों को क्वालीफाई किया गया है. ये सभी सफल उम्मीदवार अब मेंस परीक्षा में शामिल होंगे.
बता दें कि सिविल कोर्ट में कुल 1681 पदों पर बहाली निकाली गई है. जिसमें अनारक्षित- 841, BC-202, EBC-302, SC- 269, ST-17 एवं आरक्षित महिला वर्ग में कुल 50 सीटें आवंटित की गईं हैं. इस पद के लिए पे बेंड-1- 5200-20200 और ग्रेड पे- 2400 है.
यह परीक्षा ऑनलाइन ही ली गई थी. जिसके लिए योग्यता स्नातक रखी गई थी. इसके लिए कंप्यूटर स्किल्स भी मांगी गई थी. स्क्रीनिंग टेस्ट में उत्तीर्ण सभी कैंडिडेट को अब लिखित परीक्षा भी पास करना होगा. इस परीक्षा में 20 मार्क्स की अंग्रेजी भाषा, हिंदी 20 मार्क्स, 10वीं स्तर की गणित परीक्षा – 25 मार्क्स, सामान्य ज्ञान और कर्रेंट अफेयर्स- 25 मार्क्स के होंगे. वहीं पर्सनालिटी टेस्ट और इंटरव्यू 10 मार्क्स के होंगे.
सभी कैंडिडेट जिन्होंने सिविल कोर्ट क्लर्क की स्क्रीनिंग की ऑनलाइन परीक्षा दी थी उसके नतीजे यहाँ देख सकते हैं.
नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें- रिजल्ट सिविल कोर्ट क्लर्क स्क्रीनिंग परीक्षा
यह भी पढ़ें- IIT JEE Mains-2017 के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
CJM के घर हुई चोरी तो हिला प्रशासन, DGP बोले- SP तलाशें चोरों को