लाइव सिटीज, अभिषेक/(मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी): सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है. बेख़ौफ़ बदमाशों ने गैंगवार अपराधी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यूं कहे तो बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद लगातार हत्या, लूट व बलात्कार जैसी आपराधिक वारदात थमने का नाम नही ले रहा है. विपक्ष सरकार को कई बार सदन से लेकर सड़क तक घेर चुका है, फिर भी सरकार अपराध रोकने में विफल हैं.
सीतामढ़ी में जिस वांटेड क्रिमिनल का मर्डर हुआ है, पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी. पुलिस इस घटना के बाद छानबीन में जुटी हुई है. वारदात सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने एक गैंगवार क्रिमिनल का मर्डर कर दिया है.


बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी बैरगनिया के बेगाही गांव का रहने वाला था. जिसका नाम राकेश झा बताया जा रहा है. राकेश झा अपने इलाके में काफी ज्यादा प्रसिद्ध था. इसके ऊपर लगभग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सीतामढ़ी पुलिस को भी कई दिनों से इसकी तलाश थी.