लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में दिनदहाड़े डबल मर्डर और राजधानी पटना में सरेआम बीच सड़क पर महिला की हत्या हो जाती है और सुशासन बाबू कुछ नहीं कहते. तेजस्वी यादव ने सुशासन बाबू को ‘महाजंगलराज के महाराजा’ करार दिया है.
आपको बता दें कि तेजस्वी ने इसको लेकर अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बिहार में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था चरमरा गई है. राज्य के अंदर अब अपराधियों की बहार है. बेखौफ क्रिमिनल गोलियों की बौछार कर रहे हैं. सूबे में व्यवसायियों पर कहर के साथ ही महाजंगलराज का हाहाकार है. चारो तरफ अराजक और डरावना माहौल बन गया है.
तेजस्वी ने अपराध को लेकर बिहार में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि बिहार में विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. डबल इंजन ट्रेन में बैठे मुख्यमंत्री सुस्त,लाचार,बेबस और असहाय है. महाजंगलराज के महाराजा मौन क्यों है ?