लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 33. 10 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. दोपहर एक बजे तक 33. 10 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इन जिलों ये रहा वोटिंग परसेंटेज:
भागलपुर में 34.34%,
बांका में 33.14%
शेखपुरा में 29.49%,
भोजपुर में 32.15%
रोहतास में 30.26%,
औरंगाबाद में 33.32%
जमुई में 31.37 % वोटिंग
बक्सर – 34.76%
कैमूर में 34.75%,
रोहतास में 30.26%
अरवल में 30.55%,
जहानाबाद में 32.32%
औरंगाबाद में 33.32%,
गया में 32.90%
नवादा में 38.08 प्रतिशत वोटिंग