लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही लोग वोट डाल रहे हैं. वहीं सुबह 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 19.26 है. कोरोना के चलते हर तरह की सावधानियां बरती जा रही है.
आज सुबह 7 बजे से जो मतदान पड़े हैं उससे लोगों में काफी जोश नज़र आ रहा है. सुबह के 11 बजे तक की बात करें, 19. 26 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन जिलों में यह है वोटिंग परसेंटेज :
पश्चिमी चंपारण- 21.99%
पूर्वी चम्पारण- 15.76%
बेगूसराय- 19.01%
दरभंगा- 15.65%
मुजफ्फरपुर- 26.09%
वैशाली- 20.33%
सीतामढ़ी- 20.22%
नालंदा- 20.20%
पटना- 18.16%
भागलपुर- 20.08%
शिवहर- 19.25%
सारण- 16.69%
गोपालगंज- 24.12%
मधुबनी- 18.13%
सीवान- 15.96%
खगड़िया – 19.57%
समस्तीपुर- 21.76%