पटना : हाईटेक होते बिहार में अब लंबी-लंबी टेबल कुर्सियों पर बैठकर कलम से परीक्षाओं की कापियां चेक करने के दिन लद गए हैं. इसी शिक्षण सत्र से लागू हुई डिजिटल परीक्षा प्रणाली में अब कंप्यूटर के माध्यम से कॉपी की चेकिंग शुरू हो गयी है.
बिहार बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीते महीने हुयी मेट्रिक और इंटर की परीक्षाओ की करीब 2.5 लाख कापियां मंगलवार 6 दिसंबर तक जांच ली गयी हैं. बताया गया है कि इन परीक्षाओं में कुल 2.78 लाख कापियां जांच के लिए आई थी. सूबे के 25 जिलों में बनाए गए 26 मूल्यांकन केन्द्रों में इन कापियों की जांच की जा रही है.
अगले दो दिनों में इन कापियों का मूल्यांकन खत्म कर लिया जाएगा जिसके बाद रिजल्ट की तैयारी शुरू होगी. इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कापियों के डिजिटल जांच से उनके फिजिकल मूवमेंट की संभावना ख़तम हो जायेगी. इससे कापियों में किसी भी तरह के छेड़छाड़ पर लगाम लगेगी.
साथ ही कंप्यूटर द्वारा कापियों के डिजिटल रूप से खुद ही दिए गए अंकों की टोटलिंग भी कर दी जायेगी. इससे भी नंबर जोड़ने में होने वाली बड़े पैमाने पर गलतियां नहीं होंगी. इन गलतियों को सुधारने के लिए स्टूडेंट्स कई कई बार बोर्ड ऑफिस के चक्कर लगाते हैं.